कहानी छोटी सी - स्पष्ट एवं सरल हिंदी में !
अगर आप एक बच्चे के माता पिता या अभिभावक हैं और आपके किसी जानकार का कुत्ता आपके बच्चे पर झपटता है तो आप निम्न विकल्पों में क्या चुनेंगे:
पर जब प्रश्न आपकी विवाहित बेटी का आता है, तो आप क्यों अपना दायित्व कन्यादान पर समाप्त कर, विकल्प 2 को चुनते हैं ?
अब कृपया एक बार और पढ़िये, समझिये और अगर समझ आ जाए तो आगे बाँट दीजिये !
अगर आप एक बच्चे के माता पिता या अभिभावक हैं और आपके किसी जानकार का कुत्ता आपके बच्चे पर झपटता है तो आप निम्न विकल्पों में क्या चुनेंगे:
- आप कुत्ते को लाठी, पत्थर अथवा चप्पल फेंक के मारेंगे या
- आप अपने बच्चे से कहेंगे कि बच्चे थोड़ा सहन कर लो, शोर ना करो, शिकायत ना करो, काट लेने दो कुत्ते को, रेबीज़ नहीं होगा, इसे इंजेक्शन लगा हुआ है
पर जब प्रश्न आपकी विवाहित बेटी का आता है, तो आप क्यों अपना दायित्व कन्यादान पर समाप्त कर, विकल्प 2 को चुनते हैं ?
अब कृपया एक बार और पढ़िये, समझिये और अगर समझ आ जाए तो आगे बाँट दीजिये !
3 comments :
u nailed it.
@HDWK: :) Not many read this one.
waiting for the next post.
Post a Comment